खबर झारखंड, रांची : सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जल्द ही एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर फाइनल कर दिया है। वहीं मशीन लगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मशीन के इंस्टाल होते ही जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। बता दें कि सदर हॉस्पिटल में यह सुविधा मरीजों को सरकारी दर पर मिलेगी। इससे मरीजों को प्राइवेट लैब और सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
520 बेड का हॉस्पिटल
सुपरस्पेशियलिटी सदर हॉस्पिटल अब 520 बेड का है। जिसमें सबसे ज्यादा बेड मैटरनिटी वार्ड के लिए रखे गए है। चूंकि डिलीवरी के लिए महिलाएं काफी संख्या में सदर आती है। इसके अलावा हॉस्पिटल कुछ विभागों को छोड़ दिया जाए तो सभी विभाग के ओपीडी शुरू हो चुके है। इमरजेंसी सर्विस के अलावा अब न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट शुरू करने की तैयारी है। जिससे कि सीटी स्कैन और एमआरआई की जरूरत पड़ती है। ये मशीनें लग जाने से एक ही छत के नीचे मरीजों की जांच हो सकेगी। चूंकि अल्ट्रासाउंड और एक्सरे छोड़ मरीजों को बाकी टेस्ट के लिए रिम्स कैंपस स्थित मेडाल भेजा जाता है। इस चक्कर मे मरीजों को बड़ी परेशानी होती है।
4-5 महीने का लगता है समय
एक अधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुणे की एक कंपनी इसके लिए क्वालिफाई कर गई है। सिविल वर्क और कागजी प्रक्रिया पूरी करने में 4-5 महीने का समय लग जाएगा। इसके बाद मरीजों को सीटी और एमआरआई की सुविधा मिलेगी। पीपीपी मोड पर इन मशीनों का संचालन किया जाएगा।
Post a Comment